Top Story

SGSITS Indore: महामारी के बाद विद्यार्थियों का रुझान बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बढ़ा


SGSITS Indore: इंदौर  बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब शहर ही नहीं, बाहर से भी विद्यार्थी आ रहे हैं। शहर में केवल श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान (एसजीएसआइटीएस) में बायोमेडिकल ब्रांच में बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) होता है। इसमें 60 सीट हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें खाली रह जाती थीं।


विभाग की सभी सीटें भरने लगी

अब यह स्थिति बदल चुकी है। विभाग की सभी सीटें भरने लगी हैं। विभिन्न कंपनियों में अच्छी संख्या में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी हो रहा है। हाल ही में इंफोसिस कंपनी ने विद्यार्थियों को 5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज में नौकरी दी है। महामारी के बाद और भी कई मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां विभाग से संपर्क कर रही हैं।


विभाग के एचओडी डा. बीआर रावल का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद भारत में भी कई तरह के उपकरण बनने लगे हैं। इससे अगले वर्षों में इस क्षेत्र में और गति आएगी। यदि विद्यार्थियों को फंडिंग मिल जाए तो मेडिकल उपकरण बनाने के मामले में हम बेहतर स्थिति में आ सकते हैं।


ब्रांच में कई तरह के विषय सम्मिलित

डा. रावल का कहना है कि बायोमेडिकल ब्रांच कई विषयों का मिश्रण है। इसमें आइटी, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कई तरह के विषय शामिल हैं, जिससे केवल मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां ही नहीं बल्कि आइटी और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां का ध्यान भी इस पर बना रहता है।


इंदौर। केन्द्रीय कर्मचारियों के समान डीए और पदौन्निात् की मांग को लेकर शासकीय कर्मचारी मंगलवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम पर ज्ञापन सोंपे। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रवक्ता एवं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष दिनेश परमार ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान डीए एवं लंबित पदोन्नति की मांग हम लोग लंबे समय से कर रहे है।

 लेकिन सरकार सुन नहीं रही है, इसलिए अब मोर्चे द्वारा 28 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे इंदौर सहित समस्त ब्लाक एवं तहसील मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपे। इंदौर तहसील में ब्लाक अध्यक्ष योधराज पटेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी सुनील झा को ,देपालपुर में तहसील अध्यक्ष प्रशांत त्रिवेदी के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को, हातोद में सीताराम परमार के नेतृत्व में तहसीलदार को तथा महु में तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर को ज्ञापन सौंपे गए।
SGSITS Indore: अब भरने लगी हैं सभी सीटें, इंफोसिस जैसी कंपनियां विद्यार्थियों को दे रहीं नौकरियां।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3m6U7Ba