SGSITS Indore: महामारी के बाद विद्यार्थियों का रुझान बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बढ़ा

SGSITS Indore: इंदौर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अब शहर ही नहीं, बाहर से भी विद्यार्थी आ रहे हैं। शहर में केवल श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान (एसजीएसआइटीएस) में बायोमेडिकल ब्रांच में बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) होता है। इसमें 60 सीट हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें खाली रह जाती थीं।
विभाग की सभी सीटें भरने लगी
अब यह स्थिति बदल चुकी है। विभाग की सभी सीटें भरने लगी हैं। विभिन्न कंपनियों में अच्छी संख्या में विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी हो रहा है। हाल ही में इंफोसिस कंपनी ने विद्यार्थियों को 5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज में नौकरी दी है। महामारी के बाद और भी कई मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां विभाग से संपर्क कर रही हैं।
ब्रांच में कई तरह के विषय सम्मिलित
डा. रावल का कहना है कि बायोमेडिकल ब्रांच कई विषयों का मिश्रण है। इसमें आइटी, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कई तरह के विषय शामिल हैं, जिससे केवल मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां ही नहीं बल्कि आइटी और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियां का ध्यान भी इस पर बना रहता है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3m6U7Ba