Soyabean Rate: मध्य प्रदेश, राजस्थान की मंडियों में सोयाबीन के भाव टूटे

मध्य प्रदेश की मंडियों में शुक्रवार को सोयाबीन की आवक बढ़ती नजर आई। मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में मिलाकर कुल आवक का आंकड़ा एक लाख बोरी तक बताया जा रहा है। इंदौर मंडी में दोपहर तक सोयाबीन की आवक करीब 8000 बोरी थी। उज्जैन मंडी में 4000, मंदसौर में 3000 बोरी से ज्यादा जबकि देवास और जावरा में सोयाबीन की आवक कम से कम 5000 बोरी बताई गई। आवक बढ़ने के दबाव से सोयाबीन के दामों में गिरावट रही। इंदौर मंडी में नई नमीयुक्त सोयाबीन के भाव 4000 रुपये से 4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। दूसरी ओर राजस्थान की कोटा मंडी में भी एक दिन में सोयाबीन के भाव में 1500 रुपये क्विंटल तक की गिरावट रही।
17 प्रतिशत नमी वाला सोयाबीन कोटा में 5990 रुपये बिका बाकी सोयाबीन के भाव 4000 रुपये से 5500 रुपये के बीच सीमित रहे। महाराष्ट्र की मंडियों में भी सोयाबीन के दाम शुक्रवार को 200 से 300 रुपये तक कमजोर रहे। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने अपने सम्मेलन में सोयाबीन का उत्पादन खरीफ सीजन में बढ़कर 100 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद जता दी है। एसोसिएशन के अनुमान से सोयाबीन उत्पादन में अव्वल राज्य मध्य प्रदेश को इस बार महाराष्ट्र पछाड़कर पहले नंबर पर आ सकता है।
जबकि मध्यप्रदेश में फसल की स्थिति औसत रहेगी। राजस्थान में कम बारिश के कारण फसल तुलनात्मक रूप से कम होने की संभावना है। नईदुनिया ने पहले ही संभावना जता दी थी कि इस वर्ष खाद्य तेलों का आयात बीते साल के मुकाबले घटेगा। इस पर अब विशेषज्ञ भी सहमति दे रहे हैं। दूसरी ओर मप्र में जारी बारिश सोयाबीन की तैयार फसल को नुकसान पहुंचाती दिख रही है।
अगर बारिश का दौर नहीं थमा और सोयाबीन काटने का समय नहीं दिया तो हालात पिछले साल की तरह बन सकते हैं। ऐसे में उत्पादन को लेकर अनुमान भी गलत साबित हो सकते हैं। अन्य प्रमुख सोयाबीन उत्पादक देशों अर्जेंटीना, ब्राजील में भी पुराना स्टाक खत्म है। वहां नई फसल दिसंबर के बाद ही आएगी। मूंगफली तेल में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से शुक्रवार को मूंगफली तेल इंदौर 20 रुपये घटकर 1560-1580 रुपये प्रति 10 किलो रह गया। सोया तेल में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। इंदौर में शुक्रवार को सोया तेल 1335-1340 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने तेल का स्टाक घोषित करने के लिए पोर्टल पर लिंक जारी कर दी है।
इंदौर मूंगफली तेल 1560 से 1550, मुंबई मूंगफली तेल 1580, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1335 से 1340, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1265 से 1270, मुंबई सोया रिफाइंड 1330, मुंबई पाम तेल 1210, इंदौर पाम 1290, राजकोट तेलिया 2410, गुजरात लूज 1520 से 1525, कपास्या तेल इंदौर 1400-1405 रुपये।
तिलहन : सरसों 7500-7600, रायड़ा 7150-7300, सोयाबीन 6000 से 8200 रुपये क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 85000 से 70000 रुपये टन।
कपास्या खली (60 किलो भरती) बिना टैक्स भाव : इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1925, बुरहानपुर 1925, अकोला 2550 रुपये।
लूज तेल (प्रति 10 किलो)