Top Story

TMC सांसद अर्पिता घोष ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान

नई दिल्लीतृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष ने राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी राज्यसभा सचिवालय से बुधवार को जारी अधिसूचना में दी। घोष के इस्तीफे से उनके पार्टी के ही अन्य सदस्य हतप्रभ हैं। अधिसूचना में कहा गया है,‘अर्पिता घोष, राज्यों की परिषद (राज्यसभा) की निर्वाचित सदस्य, जो पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हैं ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 15 सितंबर 2021 को सभापति ने स्वीकार कर लिया है।’ घोष हाल में संपन्न मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण निलंबित सदस्यों में शामिल थीं। इस हंगामे के दौरान सांसद और मार्शल कथित तौर पर घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी घोष के प्रदर्शन से नाखुश थी और आलाकमान ने ही उन्हें इस्तीफा देने को कहा है। वह मार्च 2020 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बलुरघाट से उनकी हार के बाद टीएमसी ने उन्हें उच्च सदन भेजा था।


from https://ift.tt/3nB0bEl https://ift.tt/2EvLuLS