Today in Indore: इंदौर शहर में आज 28 सितंबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, जानिए यहां

Today in Indore: इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने के बाद अब कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गए हैं। इस खबर में 28 सितंबर को दिनभर शहर में होने वाले धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
- पितरों का तर्पण अनुष्ठान गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परदेशीपुरा में सुबह 7.30 बजे होगा।
- श्रद्धा सुमन सेवा समिति का तर्पण अनुष्ठान में स्वजन हंसदास मठ बड़ा गणपति चौराहा पर पुरखों का तर्पण करेंगे।
- भावसार यंग सोशल ग्रुप का तर्पण अनुष्ठान आदर्श इंदिरा नगर स्थित समाज के मांगलिक भवन पर सुबह 8 बजे होगा।
- निशुल्क सामूहिक सर्वपितृ तर्पण महायज्ञ शम्भू सत्संग भवन, पंचकुइया में सुबह 8.30 बजे होगा।
- इंदौर क्लाथ मार्केट मध्यमवर्गीय सहकारी संस्था के चुनाव मुुकुट मांगलिक परिसर गुमाश्तानगर में सुबह 9 बजे से होगा।
- उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषि महाराज के प्रवचन महावीरबाग एरोड्रम रोड पर सुबह 9 बजे से होंगे।
- सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव महू नाका स्थित समाजवाद नगर में दोपहर 2 बजे से से होगा।
- संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कसेरा समाज की बगीची एयरपोर्ट रोड पर दोपहर 2 से आयोजित किया जाएगा।
- विज्ञान परिषद प्रयाग एमपी चेप्टर इंदौर द्वारा पोषण कल्याण पर आनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला दोपहर 2.30 बजे से होगी।
- महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के मुखारबिंद से भागवत कथा स्कीम 54 स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 4 बजे से होगी।
- लता मंगेशकर के जन्म दिन पर सुरों की कायनात कार्यक्रम जालसभागृह साउथ तुकोगंज में शाम 6.15 बजे से होगा।