Today in Indore: इंदौर शहर में आज 29 सितंबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, जानिए यहां
Today in Indore: इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने के बाद अब कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गए हैं। इस खबर में 29 सितंबर को दिनभर शहर में होने वाले धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
- श्राद्ध पक्ष में शहर में विभिन्न स्थानों पर तर्पण अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह 7.30 बजे सामूहिक तर्पण अनुष्ठान होगा।
- श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा भी तर्पण अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। संस्था द्वारा बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ में सुबह 7.30 बजे से तर्पण कराया जाएगा। यहां सात दिवसीय मोक्षदायी भागवत कथा भी हो रही है। पं. पवन तिवारी द्वारा दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी।
- भावसार यंग सोशल ग्रुप का तर्पण अनुष्ठान आदर्श इंदिरा नगर स्थित समाज के मांगलिक भवन में कराया जा रहा है। यहां सुबह 8 बजे से तर्पण होगा।
- गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा तर्पण अनुष्ठान केशरबाग रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सुबह 8.30 बजे से होगा।
- निशुल्क सामूहिक सर्वपितृ तर्पण महायज्ञ पंचकुइया स्थित शम्भू सत्संग भवन में सुबह 8.30 बजे होगा।
- वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में आइएमए इंदौर और सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के कार्डियोलाजी विभाग द्वारा आइएमए के डाक्टर्स के लिए कार्डियक रिस्क अवेयरनेस कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।
- उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषि महाराज के प्रवचन एरोड्रम रोड स्थित महावीरबाग में सुबह 9 बजे से होंगे।
- सात दिनी श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव महू नाका स्थित समाजवाद नगर में मनाया जा रहा है। यहां दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का सुनाई जाएगी।
- महामंडलेश्व स्वामी भास्करानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन स्कीम 54 स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 4 बजे से होगा