Top Story

Today In Jabalpur: रामलीला में आज होगा भगवान श्रीराम का जन्‍म




श्री गोविंदगंज रामलीला के भवन में नारद मोह श्री राम जन्म की मानस लीला का आयोजन रात 8 बजे से होगा। अध्‍यक्ष अनिल तिवारी ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत सभी श्रद्धालु जनों, सुधीजन प्रभु प्रेमियों से भगवान की मानस लीला का श्रवण करने की अपील की है।

कांचघर दशहरा चल समारोह की आवश्यक बैठक राम मंदिर प्रांगण जीसीएफ इस्टेट में रात 8 बजे से आयोजित की गई है। साथ ही मां अंबे दुर्गा काली की प्रतिमा के समिति के पदाधिकारियों से भी पहुंचने कहा गया है। उपस्थिति की अपील आयोजक सरमन रजक, संरक्षक डॉ रमाकांत रावत, जीएस ठाकुर, सुजीत शर्मा, संजू भोजक, अतुल गुप्ता, पिंकू गोटिया, मुरलीधर राव, नरेंद्र वर्मा, योगेंद्र राजपूत, रमन मिश्रा, अंकुर खराटे, राहुल श्रीवास, जीवन चंदेल आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

प्रवचन -

तिलवारा स्थित दयोदय तीर्थ में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के प्रवचन सुबह 9 बजे से होंगे। प्रवचन में विशेष रूप से कोरोना प्रोटोकाल का ध्‍यान रखा जा रहा है।

घेराव -

हिन्दू सेवा परिषद् के तत्वाधान में दोपहर 1.30 बजे जबलपुर में डेंगू एवं रक्त की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जावेगा। सभी समय से ओमती स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचने कहा गया है।

स्‍थापना दिवस -

रादुविवि में एनएसएस स्थापना दिवस व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह रादुविवि में 11 बजे से होगा।


प्लेसमेण्ट ड्राइव -

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम एवं सीआइआइ के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन, रामपुर में सीआइआइ मॉडल करियर सेंटर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सेक्टर्स की कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसमें बारहवीं, स्नातक एवं एमबीए के युवा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के समय अपने साथ रिज्यूम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस लाना अनिवार्य है। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।


https://ift.tt/39Ng4zs https://ift.tt/3lXpVZ7