Top Story

सारा अली खान ने फिर से बिकिनी दिखाया अपना हॉट अवतार, Video देख यूजर बोला- जिसमें हया न हो ...



बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं। जहां से वह लागातार अपनी वीडियो और फोटो शेयर कर अपने चाहने वालों का दिल जीत रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक औऱ खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। 


रूमी के कुछ लाइन्स के साथ जाहिर किया फीलिंग


इस वीडियो शेयर करते हुए सारा ने रूमी कुछ कविता की एक लाइन के साथ अपनी फीलिंग जाहिर किया है। वह लिखती हैं -तुम सागर की एक बूंद नहीं हो। तुम एक बूंद में पूरा सागर हो - रूमी।


वीडियो में दिखीं हॉट


वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा समंदर के किनारे खड़ी होकर डूबते हुए सुरज को देख रही हैं। इस दौरान वह खुले बालों में अपना बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। ब्लू -व्हाइट बिकिनी और सेम कलर का श्रग कैरी हुए मस्त-मस्त हवाओं को फील करती दिख रही हैं।

 

कुछ ऐसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन 


यूं तो सारा की इस वीडियो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को उनका वीडियो पसंद नहीं आया, तो वो लोग सारा को नसीहत दे डेटे हुए कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर सारा को ट्रोल करते हुए लिखा है- जिस औरत में हया नहीं, वो खूबसूरत भी नहीं हो सकती।  वहीं एक यूजर सारा के कैप्शन के तुलना उनकी डेब्यू फिल् केदारनाथ के एक डायलॉग से कनेक्ट कर कॉमेंट किया है। यूजर ने लिखा- आपके कैप्शन ने मुझे आपकी फिल्म केदारनाथ का डायलॉग 'मैं तो पूरा आसमां पी जाती हूं' की याद दिला दी है। 


from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3kechBh
via IFTTT