Top Story

VIDEO: बेटी आइरा का ख्याल रखते दिखे आमिर खान, देर रात डिनर के बाद किया गया स्पॉट



आमिर खान उन सितारों में से हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। बीते दिनों वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त दिखे। उनके साथ फिल्म में करीना कपूर भी सेट पर थीं। गुरुवार की शाम आमिर अपनी बेटी आइरा खान के साथ डिनर के लिए एक रेस्टोरेंट पहुंचे जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। दोनों मुंबई के खार इलाके में स्थित मिजू नाम के रेस्टोरेंट पहुंचे थे। 

कैसा था लुक

इस दौरान आइरा बेहद कूल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट कलर के टॉप के साथ बेज पैंट्स पहने थे और बालों का पोनीटेल बनाया था। इरा जहां कैजुअल लुक में थीं तो आमिर फॉर्मल में थे। उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लैक शर्ट, चेक पैंट और ब्राउन शूज पहने थे। कोविड 19 नियमों को देखते हुए आमिर और आइरा ने ब्लू कलर का मास्क लगा रखा था।

पैपराजी को दिया पोज

आमिर और आइरा ने पैपराजी के सामने पोज दिया। डिनर के बाद आमिर ने आइरा को बाय बोला और उन्हें अपना ध्यान रखने के लिए कहा, जिसके बाद आमिर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। 

निर्देशक बनना चाहती हैं आइरा


करियर की बात करें तो आइरा निर्देशक बनना चाहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक प्ले निर्देशित किया था जिसमें युवराज सिंह की पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच मुख्य भूमिका में थीं।

आने वाली फिल्म

आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आमिर और करीना की फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग में देरी हो गई।

from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3keDm7k
via IFTTT