Top Story

Weather In Jabalpur : मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबादी की जताई संभावना

Weather In Jabalpur : चक्रवाती तूफान के कारण मौसम बदला है और एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है।

इंदौर,  Weather Update Indore। सोमवार को शहर में सुबह धूप निकली लेकिन दोपहर बाद बादल छाए और गरज चमक के साथ बारिश हुई। सोमवार को शहर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रात 8.30 बजे तक 4.4 मिमी बारिश हुई। वहीं रीगल क्षेत्र में 12.50 मिमी बारिश दर्ज हुई।


एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन के मुताबिक इंदौर में अब तक 882 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस मानसून सीजन में सितंबर माह में सर्वाधिक 471.4 मिमी बारिश हुई। इंदौर शहर में औसत बारिश 950 मिमी होती है। ऐसे में इंदौर शहर में औसत बारिश को कोटा पूरा करने के लिए 68 मिमी बारिश की दरकार है। यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी तीन से चार दिनों में इंदौर में होने वाली बारिश से औसत बारिश का कोटा पूरा होगा।


दूसरी ओर इंदौर जिले में औसत बारिश 816.8 मिमी होती है। वहीं सोमवार तक इंदौर जिले में 832.6 मिमी बारिश हुई। इस तरह जिले में अभी तक सामान्य से दो प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शहर में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे हुई बारिश के बाद शहर में धुंध का भी अहसास हुआ। दोपहर डेढ़ बजे तक दृश्यता दो हजार मीटर तक पहुंची। सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 30 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था।


भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के दक्षिण हिस्से से अकोला, महाराष्ट्र होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। गुल-आब तूफान कमजोर होकर महाराष्ट्र में विदर्भ के आसपास कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया। इसका असर अगले दो दिन गुजरात, महाराष्ट्र लगे हुए दक्षिण मप्र के हिस्सों में रहेगा। इसके प्रभाव से इंदौर व होशंगाबाद संभाग में मध्यम और कही -कही तेज बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इंदौर में 2 से 5 अक्टूबर के बीच गरज-चमक के साथा तेज बारिश का दौर दिखाई देगा।


https://ift.tt/3kNos8E https://ift.tt/3lXpVZ7