Weather In Jabalpur : समझ नहीं आ रहा मौसम का रूप, रात में बादल दिन में धूप

जबलपुर, मौसम का मिजाज लोगों को समझ नहीं आ रहा है। कभी धूप तो कभी बादल छा रहे हैं। बुधवार की रात में अचानक मौसम ने पलटी मारी और गरज-चमक के साथ जबलपुर के आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबादी होने लगी। जिससे फिजाओं में हल्की ठंडक घुलने से उमस भरी गर्मी का अहसास भी कम हो गया। मौसम के इन तेवरों को देखते हुए मौसम विभाग ने खाड़ी क्षेत्रों में बन रहे कम दबाव के असर से गुरूवार को भी धूप, बादल के बीच जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की संभावना जताई है।
बारिश का दौर थमा: मौसम विभाग के बदले मिजास को देखकर लोग हैरान रहे। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थमा हुआ है। दिन में तेज धूप निकल रही है। जबकि वातावरण में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। बारिश वैसे नहीं हो रही है जैसी उम्मीद की जा रही थी। बारिश न होने से मौसम में जहां गरमाहट बनी रहने से तापमान कम नहीं हो रहा है वहीं रात में भी ठंडक का अहसास नहीं हो रहा। जबकि एक दिन बाद अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा।
बारिश की बेरूखी के चलते इस मानसून सीजन में बारिश का आधा कोटा भी पूरा नहीं हुआ है। सितंबर माह खत्म होने को है। लेकिन बारिश का आंकड़ा 25 इंच तक ही पहुंचा है। सीजन में इस बार अभी तक कुल 625.8 मिलीमीटर यानी 24.6 इंच ही बारिश हुई है। जबकि पिछले मानसून सीजन में आज के दिन तक 1082.4 मिलीमीटर यानी 43 इंच बारिश हो चुकी थी। यानी की सीजन में इस बार 50 फीसद ही बारिश हो पाई है।