Top Story

120 मिनट में बुक हुई 25 हज़ार Mahindra XUV700 कार, दोबारा बंद हुई ऑनलाइन बुकिंग

शुरुआती बुकिंग में Mahindra XUV700 SUV की कीमत को लगभग 50,000 रुपये कम रखा गया था, जिसके बाद अब XUV700 के MX पेट्रोल ट्रिम की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं, डीजल में MX ट्रिम की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।