Top Story

भिंड में बस और डंपर में जोरदार टक्कर, सात की मौत, 15 घायल


भिंड एमपी के भिंड जिले में बस और डंपर (Bus And Dumper Collision) में जोरदार टक्कर हुई है। घटना गोहद चौराहे के पास की है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। वहीं, 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ है। ग्वालियर से बरेली जाने वाली यात्री बस जब गोहद चौराहे पर पहुंची तो भिंड की तरफ से आ रही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त घटना स्थल पर कोहराम मच गया है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, इसमें एक महिला भी शामिल है।

 वहीं, 15 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चार घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी मृतकों का शव गोहद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह पहुंच गए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

 साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। यात्रियों की पहचान की जा रही है कि वह कहां के रहने वाले हैं। दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिन लोगों की पहचान हो गई है, उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह अस्पताल में पहुंच रहे हैं।


from https://ift.tt/3ookntu https://ift.tt/2EvLuLS