टी20 वर्ल्ड कप में फिसड्डी साबित हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की Playing 11 में मुश्किल है मौका मिलना
नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 की शुरुआत UAE में हो चुकी है और सोमवार को भारत ने अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दे दी. IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव फिसड्डी साबित हुए हैं. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में सूर्यकुमार यादव के लिए श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी की अनदेखी की थी. श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा है. सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव फिसड्डी साबित हुए हैं. इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई बेहद निराश है. सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव पर एक नजर डालें तो IPL में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें जॉनी बेयरस्टॉ (36 गेंदों पर 49 रन) और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 43) ने अहम योगदान दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए. राहुल ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन जबकि इशान ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े. आखिर में ऋषभ पंत (14 गेंदों पर नाबाद 29) और हार्दिक पांड्या (10 गेंदों पर नाबाद 16) ने टीम का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन पर पहुंचाया.
शुरू हुआ टी-20 वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2021 की शुरुआत UAE में हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप बी के मुकाबले से होगी, जिसमें ग्रुप बी की अन्य टीमें स्कॉटलैंड और बांग्लादेश आपस में भिड़ेंगी. ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया शामिल हैं. राउंड 1 के मैच 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेंगे. हर ग्रुप से दो टॉप टीमें 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 चरण में जाएंगी. पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे रखे गए हैं. टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है.
from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/3n5UAnH