इंदौर में 30 की स्पीड से चलाइए वाहन तो इन सात चौराहों पर मिलते रहेंगे ग्रीन सिग्नल
इंदौर। अगर आप इंदौर के बीआरटीएस कारिडोर पर विजयनगर चौराहा से शिवाजी वाटिका चौराहा जा रहे हैं तो अपनी गाड़ी की गति 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रखें। इससे आपको करीब सात चौराहों पर लगातार ग्रीन सिग्नल मिलेगा और आपके समय व ईंधन की बचत होगी। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने एक अध्ययन किया है। इसमें उन चौराहों को चिह्नित किया जहां यातायात का ज्यादा दबाव होता है।
इन सात चौराहों पर ग्रीन सिग्नल का टाइम बढ़ा दिया। उनके समय में इस तरह से समन्वय किया कि यदि एक चौराहे से आप ग्रीन सिग्नल मिलने पर आगे बढ़े तो आगे के छह चौराहों पर लगातार ग्रीन सिग्नल मिलेगा बशर्ते आपकी गति 30-35 किमी प्रति घंटा हो। यातायात पुलिस ने रविवार से इसे लागू भी कर दिया गया है।
ट्रैफिक जाम के बाद निकाला हल
बीआरटीएस बनने के बाद से सुबह 10 से 12 बजे तक व शाम 5 से रात 8 बजे तक चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती थी। यातायात पुलिस व आम लोगों के लिए यह बड़ा सिरदर्द था। यातायात पुलिस ने हल निकालने की कोशिश की है और विजय नगर चौराहा से शिवाजी वाटिका तक के सिग्नलों को समक्रमित (सिंक्रोनाइज) कराया है। एएसपी ट्रैफिक अनिल पाटीदार ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर यातायात विभाग ने विजयनगर से वाइट चर्च तक के सिग्नलों की टाइमिंग (टाइम डाउन काउंटर) इस तरह से सेट किया है कि सीधे जाने वाले लोगों को रेड सिग्नल न मिले
करीब 25 लाख वाहन हैं शहर में
- 1 लाख वाहन बीआरटीएस पर आते हैं रोज
- 70 से ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या हल होने की उम्मीद
- 12 लाख से अधिक वाहन सड़क पर उतरते हैं रोज
- 200 करोड़ रुपये से अधिक में बना था बीआरटीएस
- 11.5 किलोमीटर लंबा है बीआरटीएस
- 14 छोटे-बड़े चौराहे हैं इस कारिडोर पर
बीआरटीएस पर सबसे व्यस्त सात चौराहे