Top Story

विदेश में नौकरी के नाम पर एक लाख 32 हजार रुपये की आनलाइन ठगी


इंदौर। बदमाशों ने रविवार रात मूसाखेड़ी मुख्य रोड पर खड़ी पांच कारों के कांच फोड़ दिए। आजाद नगर थाने में नगर निगम के दरोगा राजेश गोंडाले ने शिकायत की। दरोगा ने बताया कि वे सोमवार सुबह 5 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे, तभी देखा कि मुख्य रोड पर खड़ी पांच कारों के कांच फूटे हैं। इसमें विशाल कटारे, रमेश गिरवाल, राजेश गोंडाले, कपिल पंड्या और एक अन्य की कारें शामिल हैं।


 पीसीआर वैन आई और गाड़ियों के नंबर नोट कर चली गई। पुलिस ने शनिवार को मूसाखेड़ी में जांच अभियान भी चलाया था। नशा करके वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा था। रहवासियों का कहना है कि जांच के बावजूद बदमाश आए दिन वारदात कर रहे हैं। थाने के साथ ही एसपी को भी शिकायत की है।


अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

इंदौर। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपित सावन शुक्ला को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि आरोपित सुगनी देवी कालेज ग्राउंड में पिस्टल लेकर खड़ा है। पुलिस ने आरोपित नंदानगर निवासी सावन को पकड़ा। तलाशी में देशी पिस्टल मिली। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3a8m2Lo