5,000mAh और 48MP कैमरे के साथ Moto G Pure और Moto E40 फोन लॉन्च, जानें कीमत
Moto E40 और Moto G Pure स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। मोटो ई40 फोन को यूरोप में पेश किया गया है, वहीं मोटो जी प्योर स्मार्टफोन को यूएस में पेश किया गया है। मोटो ई40 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है।