Top Story

50MP वाले OnePlus 9RT लॉन्च को कंपनी के को-फाउंडर ने किया टीज़, आधिकारिक ऐलान से पहले नाम हुआ कंफर्म

पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9RT फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा।