जबलपुर की निजी अस्पताल ने मरीज को थमाया 90 हजार का बिल ,कलेक्टर ने कम कराए 60 हजार

जबलपुर, आम नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा नवाचार के रूप में शुरू किया गया केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नंबर सिर्फ जबलपुर ही नहीं आसपास के जिलों के निवासियों के लिये भी मददगार साबित हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से उपचार के लिये यहां माढ़ोताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्तीे एक मरीज के स्वजनों को अस्पताल प्रबंधन ने 90 हजार का बिल थमा दिया। स्वजनो ने केयर बाय कलेक्टर के व्हाटसअप नंबर पर संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर ने भी संजीदगी दिखाई और 90 हजार के बिल में 60 हजार रुपये की राशि कम कराकर मरीज के स्वजनों को राहत दिलाई ।
अस्पताल पहुंचते ही वेंटिलेटर में रख दिया: बताया जाता है की गाडरवारा के 20 वर्षीय ललित सराठे पयोजेनिक मेनिनजाइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित है। उन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए शनिवार की शाम भर्ती कराया गया था । अस्पताल पहुंचते ही मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा 90 हजार रुपये का बिल थमा कर मरीज को मेडिकल अस्पताल ले जाने कह दिया।सिर्फ एक दिन के इलाज का इतनी बड़ी राशि का बिल देखकर मृतक के स्वजनो के होश उड़ गये।उन्होंने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अस्पताल प्रबंधन से काफी मिन्नत की किंतु प्रबन्धन बिल कम करने को राजी नहीं हुआ । फिर अस्पताल में ही कुछ लोगो ने मरीज के स्वजनो को केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर के संबंध में जानकारी दी।