सलमान खान खुलासा- कैंसर में भी 'Antim' की शूटिंग कर रहे थे महेश मांजरेकर, घट गया 35 किलो वजन

ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हाल ही अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth trailer) का ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म में सलमान खान () और उनके बहनोई आयुष शर्मा () लीड रोल में हैं। ट्रेलर लॉन्च पर महेश मांजरेकर के बेहद स्लिम लेकिन फिट अवतार को देख सभी हैरान रह गए। तब महेश मांजरेकर ने अपने कैंसर और वेट लॉस की कहानी बताई। महेश मांजरेकर ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्हें ब्लैडर कैंसर (Mahesh Manjrekar cancer) डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद उनकी कीमोथैरपी चली। इस दौरान उन्होंने करीब 35 किलो वजन घटा लिया। महेश मांजरेकर ने बताया कि जब वह फिल्म का आखिरी हिस्सा शूट कर रहे थे तो तब उन्हें खुद को कैंसर होने के बारे में पता चला था। पर दो महीने की कीमोथैरपी के बाद वह आज कैंसर फ्री हैं। सलमान बोले- शूट से पहले पता चला था कैंसर इसी बीच सलमान ने खुलासा किया कि महेश मांजरेकर को कैंसर के बारे में तब पता चला था जब 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई थी। लेकिन उन्होंने यह बात सभी से छिपाकर रखी थी। सलमान ने कहा, 'उन्होंने हमें इस बारे में नहीं बताया और जैसे ही शूट का एक पार्ट खत्म हुआ, उन्होंने तुरंत ही अपनी सर्जरी करवाई।' अब कैंसर फ्री हैं महेश, बताया हाल महेश मांजरेकर ने बताया कि 2 महीने की कीमोथैरपी के बाद वह आज कैंसर फ्री हैं। वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि कीमोथैरपी का उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। उन्होंने कहा, 'फिल्म के शूट के दौरान मेरी कीमोथैरपी चल रही थी। इसके बाद मेरी सर्जरी हुई। जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है तो मुझे कोई झटका नहीं लगा था। मैं जानता हूं कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें कैंसर हुआ। वो इससे लड़े और जंग जीते भी।' 26 नवंबर को रिलीज होगी 'अंतिम' महेश मांजरेकर ने आगे कहा कि कैंसर से उनकी लड़ाई में सलमान और आयुष ने भी बहुत साथ दिया और आज वह कैंसर मुक्त हैं। बात करें उनकी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की तो इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में जहां सलमान एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, वहीं आयुष शर्मा एक विलन के रोल में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/311eAAC
via IFTTT