Awareness Program : नशा न करने की शपथ लेकर प्रण किया कि दूसरों को भी नशा करने से रोकेंगे
जबलपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तक्षशिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्थित केंद्र में नव ज्योति नशा मुक्ति केंद्र अवधपुरी व रोटरी क्लब जाबालिपुरम द्वारा नशा मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत संगोष्ठी में रोटरी जाबालिपुरम के सचिव शोभित वर्मा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक हेमंत सोलंकी ने तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया।
मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए : इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को बताया गया कि तंबाकू के निरंतर उपयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने की संभावना होती है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि तंबाकू व अन्य किसी भी तरह के नशे से बचें। नशा न करने के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। अगर मन में ठान लिया जाए कि नशा नहीं करना है तो फिर नहीं करना है।
यहां तक कि आसपास के जो लोग, दोस्त नशा करते हैं युवाओं को ऐसे लोगों को भी नशा से दूर रहने के प्रेरित करना चाहिए। परामर्श दाता शुभी जग्गी ने बताया कि नशे से दूर रहने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए। इस अवसर पर सभी सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। सभी ने नशे से होने वाले नुकसान को समझ कर शपथ ली।
रोटरी जाबालिपुरम के अध्यक्ष हेमल छेड़ा ने बच्चों से नशा मुक्त भारत के नारे लगवाए और उन्हें नशा न करने के लिए कहा। संस्था प्रमुख एससी मसुरहा ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। आभार प्रदर्शन दीपा गोलानी ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर विशाल सक्सेना, कोषाध्यक्ष रतन खर्द, डा. अर्पित शुक्ला, प्राचार्य डा. बीके साहू, संतोष चौहान, नेहा खरे, नीरज रजक, अभिषेक व डा. सरकार मौजूद रहे।
https://ift.tt/3iJNDHJ https://ift.tt/3lXpVZ7