Bhind Viral Video: कमीशन में भी बेईमानी! सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स और आशा कार्यकर्ता के बीच हुई जूतमपैजार

भिंड मध्य प्रदेश के भिंड में का दो दिनों में दूसरा मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में आशा कार्यकर्ता और अस्पताल की स्टाफ नर्स के बीच मारपीट हो गई। मामला मरीज को भर्ती कराने के बदले मिलने वाले कमीशन से जुड़ा है। इससे पहले गुरुवार को जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स ने अटेंडेंट की चप्पलों से पिटाई कर दी थी। शुक्रवार को मारपीट की घटना भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी में संचालित गायत्री नर्सिंग होम में हुई।
फूलवती नाम की आशा कार्यकर्ता एक मरीज को भर्ती करवाने के लिए नर्सिंग होम में आई थी। उसने मरीज को भर्ती करवाने के बाद अपना कमीशन मांगा तो नर्सिंग होम ने इनकार कर दिया। कमीशन नहीं दिए जाने से आक्रोशित आशा कार्यकर्ता का नर्सिंग होम की एक स्टाफ नर्स से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें अलग किया, लेकिन मारपीट की यह घटना नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट की घटना के बाद आशा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गई। आशा कार्यकर्ता का कहना है कि नर्सिंग होम संचालित करने वाले डॉक्टर के के गुप्ता सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं।
वे कमीशन का लालच देकर अपने नर्सिंग होम में मरीजों को भर्ती करवाते हैं, लेकिन जब कमीशन देने की बात आती है तो इनकार कर देते हैं। सिटी कोतवाली के टीआई राजकुमार शर्मा ने बताया कि फूलवती ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उसकी शिकायत के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। कमीशन को लेकर विवाद होना बताया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2YB8nug
via IFTTT