Top Story

Bhopal Arts And Culture News: समधुर गायन के बाद तबला-ढोलक वादन की जुगलबंदी ने मोहा मन

 
भोपाल  मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की विभिन्न अकादमियों द्वारा बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला गमक का ऑनलाइन प्रसारण इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। गमक श्रृंखला के अंतर्गत बुधवार शाम उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से भोपाल की पूर्वी सप्रे और साथियों द्वारा गायन एवं भोपाल के संजीव नागर, सत्यम नागर और साथियों द्वारा तबला व ढोलक जुगलबंदी की प्रस्तुति दी गई।


कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी सप्रे और साथियों द्वारा गायन से हुई। कलाकार द्वारा राग यमन में तीन ताल, मध्यलय में उस्ताद अमान अली खां साहब की रचना 'सुगम रूप सुहावे सलोने माई...' एवं कजरी राग मिश्र पीलू में 'घिर आई रे कारी बदरिया राधे बिन लागे ना मोरा जिया...' की प्रस्तुति दी गई। उनकी इन प्रस्‍तुतियों को ऑनलाइन श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली।


 उनके साथ मंच पर तबले पर उस्ताद इकरार हुसैन एवं हारमोनियम पर अतुल अर्चवाल ने संगत की। कार्यक्रम के दौरान दूसरी प्रस्तुति में संजीव नागर, सत्यम नागर और साथियों द्वारा तबला व ढोलक वादन की जुगलबंदी की प्रस्तुति दी गई। इसमें कलाकारों ने तीन ताल में जुगलबंदी करते हुए कौशल दिखाया। मंच पर हारमोनियम लहरा पर जितेंद्र शर्मा ने संगत की।


गमक में आज : गमक श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार शाम सात बजे से मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 'चार बैत और शाम-ए-गजल" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विहान ड्रामा ग्रुप की महिला कलाकारों द्वारा चार बैत एवं ग्वालियर की गजल गायिका अंशिका चौहान द्वारा गजलों की प्रस्तुत दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वाजिद खान द्वारा किया जाएगा। प्रस्तुति का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/308dbI9