Bhopal Aviation News: राजा भोज एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज का लोकार्पण, चौथा भी जल्द बनेगा
Bhopal Aviation News: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरोब्रिज शुरू हो गया है। सात करोड़ रुपये की लागत से बने ब्रिज का लोकार्पण गुरुवार शाम को हुआ। एयरोब्रिज बनने के साथ ही राजधानी में ड्रीमलाइनर एवं जंबो विमान लैंड होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। नए ब्रिज से बड़े विमान आसानी से अटैच हो सकेंगे।
एयरपोर्ट अथारिटी ने तीसरे एयरोब्रिज के निर्माण पर करीब सात करोड़ रुपये
खर्च किए हैं। तीन साल में काम पूरा हुआ है। ब्रिज का काम चीन की
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी शेनजेन सिम्क टियांडा एयरपोर्ट सपोर्ट लिमिटेड ने
किया है। कुछ उपकरण इटली से आयात किए गए हैं। आधुनिक उपकरणों की मदद से बने
ब्रिज से इंटरनेशनल स्तर के विमान अटैच हो सकते हैं। अभी तक भोपाल में दो
एयरोब्रिज थे। कभी-कभी एयर बस स्तर के तीन विमान एक साथ लैंड होते हैं। ऐसे
समय में एक विमान को साधारण ट्रैक से आना पड़ता था। अब तीन विमान ब्रिज से
अटैच हो सकेंगे।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3BmY4Z3