Crime News: यूट्यूब से एटीएम हैक करना सीखा, छह माह में उड़ा लिए दस लाख रुपये

भोपाल: एटीएम हैक कर पैसे निकाल रहे हरियाणा के एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। ये राजधानी में एसबीआइ के एनसीआर तकनीक के एटीएम में छेड़खानी कर छह माह में 10 लाख रुपये निकाल चुके हैं। इन्हें 100 से अधिक एटीएम में छेड़खानी करने के बाद मात्र 35 में से ही रुपये निकालने में कामयाबी मिल सकी। दो माह पहले साइबर क्राइम के पास इस संबंध में पहुंची शिकायत के बाद पड़ताल की तो पुलिस तीन आरोपितों को पकड़ने में सफल हो गई। आरोपितों के पास से साइबर पुलिस को विशेष प्रकार का उपकरण मिला है। जिसकी मदद से वह रकम निकालते थे। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से एटीएम को हैक करना सीखा है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बैंक और एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। उन्हें नोटिस दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा के अनुसार 13 अगस्त 2021 को प्रेमप्रकाश रंगा (40) निवासी बाग सेवानिया ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऐशबाग के पद्मनाभ नगर के एसबीआइ के एटीएम में छेडछाड़ कर रुपये निकाले हैं। प्रेमप्रकाशएफएसएस (फाइनेंशियल साफ्टवेयर एवं सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी के अफसर हैं। उनकी शिकायत को मामले को जांच में लिया था। एएसपी साइबर अंकित जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी एनालिसिस और शहर के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की कड़ी जोड़ते हुए पुलिस भोपाल स्टेशन की पार्किंग में खड़ी एक बाइक तक पहुंची। इस पर करीब एक माह निगरानी रखी गई। जिसके बाद पक्का हो गया कि यह बाइक आरोपितों की है, जो वारदात कर रहे थे। कुछ दिन पहले सूचना मिली कि आरोपित स्टेशन पहुंचकर बाइक निकाल रहे हैं। इस पर हनुमानगंज पुलिस सक्रिय होकर उनके पीछे लगी और मौका देखकर आरोपितों को दबोच लिया। आरोपितों के पास से बाइक, दो मोबाइल और स्वनिर्मित विशेष उपकरण, तीन आधार कार्ड और नौ एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने जुमेराती, नबीबाग कालेज रोड, अयोध्या नगर, शाहपुरा, इतवारा, बजरिया, छोला, निशातपुरा, आशोका गार्डन इस प्रकार से वारदात कबूल की है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3pfoj0j