Bhopal Health News: गांधी मेडिकल कॉलेज में नहीं बढ़ेगी मेडिसिन, सर्जरी और नेत्र विभाग में पीजी की सीटें

भोपाल राजधानी में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल पीजी की सीटें बढ़ाने में तरह-तरह की अड़चन आ रही हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह बनाए गए नेशनल मेडिकल कमिशन ने जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी और नेत्र विभाग में पीजी सीटें बढ़ाने से साफ मना कर दिया है। इसकी वजह है कि इन विभागों में टीचिंग के लिए जितनी यूनिट होनी चाहिए, उतनी नहीं हैं। बिस्तर बढ़ाने के लिए मौजूदा अस्पताल में अब जगह भी नहीं है । उधर, 2000 बिस्तर का नया अस्पताल भवन शुरू नहीं हो पा रहा है। इस कारण से अब सीटें बढ़ने की गुंजाइश बिल्कुल भी नहीं है।
कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिन विभाग में छह और सर्जरी विभाग में आठ सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमिशन को भेजा गया था। इसके अलावा नेत्र विभाग में अभी सात सीटें हैं। एक सीट और बढ़ाई जानी थी। नेशनल मेडिकल कमीशन ने यह सीट भी बढ़ाने से मना कर दिया है। फिलहाल मेडिसिन में 18 और सर्जरी में 16 पीजी सीटें हैं।
कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि अभी कॉलेज में 156 पीजी सीटें हैं। 129 सीटें और बढ़ाने का प्रस्ताव है। सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद एनएमसी की टीम ने बड़े विभागों का निरीक्षण भी कर लिया है। कुछ विभागों का निरीक्षण अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि एक महीने के भीतर नया भवन तैयार हो जाएगा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि देरसबेर कॉलेज को पीजी सीटें बढ़ाने की मंजूरी मिल जाएगी। एमबीबीएस की 250 सीटों की मान्यता भी बरकरार रखने के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम जल्दी ही निरीक्षण कर सकती है। अस्पताल भवन तैयार नहीं हुआ तो इन सीटों की दोबारा मान्यता मिलने में मुश्किल आएगी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3Fs2b8i