Top Story

Bhopal News: बैरागढ़ में सेवाभावी छात्राओं ने मुफ्त पोषाहार वितरित कर गरीबों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान




संत हिरदाराम नगर, राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में स्‍थित शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान ने मानव सेवा के प्रतीक संत हिरदारामजी के वचनों से प्रेरणा लेते हुए सार्वभौमिक मानवीय मूल्य क्लब का गठन किया है। इस क्लब के बैनर तले छात्राओ ने राष्ट्रीय पोषण माह मनाने की शुरूआत की है। इसी सिलसिले में गरीब बस्तियों में जाकर छात्राओं ने गरीब महिलाओं को पोषक आहार वितरित किए। इससे गरीब महिलाओं व बच्‍चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई।


संस्थान से जुड़े नवनिध स्कूल की छात्राओं ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्राचार्य अमृता मोटवानी ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप यह माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। छात्राएं संत हिरदाराम नगर की झुग्गी बस्तियों में जाकर महिलाओं एवं बच्चों को पोषण आहार के बारे में बता रही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को दूध, बिस्कुट, अनाज एवं अंकुरित आहार वितरण किया जा रहा है। महिलाओं को नवजात शिशुओं की उचित देखभाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है।


क्लब के माध्यम से सेवा की प्रेरणा

सार्वभौमिक मानवीय मूल्य क्लब के माध्यम से बच्चों को बाल्यकाल से ही सेवा की प्रेरणा दी जाएगी। शहीद हेमू कालानी शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी एवं सचिव एसी साधवानी का कहना है कि संत सिद्धभाऊ हमेशा छात्र-छात्राओं को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी प्रेरणा से ही क्लब बनाने का अनूठा प्रयास किया गया है। क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं में भारतीय सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को अपने कर्तव्य बोध का एहसास भी कराया जाएगा।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3CZNI1w