Top Story

Bhopal News: बैरागढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिए डीएम व डीआरएम को देंगे ज्ञापन।



Bhopal News: संत हिरदाराम नगर  संत हिरदाराम नगर के रेलवे फाटक पर ओवर अथवा अंडर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज बनाओ संघर्ष समिति की कार्यवाहक अध्यक्ष नूपुर चौहान के नेतृत्व में महिलाओं का एक शिष्टमंडल जल्द ही भोपाल जिला कलेक्टर एवं रेलवे डीआरएम को ज्ञापन देगा।

गौरतलब है कि 20 वर्षों तक संघर्ष करते रहे समाजसेवी दौलत सिंह चौहान भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी बेटी नूपुर चौहान ने अब ठान लिया है कि वह अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए ओवर एवं अंडर ब्रिज के लिए अपने पिता के आंदोलन को आगे बढ़ाएगी।

यहां पर अंडर अथवा ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर दौलत सिंह चौहान ने वर्ष 1999 में रेलवे ब्रिज बनाओ संघर्ष समिति गठित की थी और अपने आंदोलन की शुरुआत में उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर प्रदेश केंद्र सरकार को अनेक ज्ञापन भेजे तथा वर्ष 2003 में साध्वी उमा भारती के नेतृत्व में बनी जनशक्ति पार्टी के बैनर तले धरना आंदोलन किया था और इसके बाद वह निरंतर इस संबंध में आंदोलन करते रहे एक बार रेल रोको आंदोलन के चलते पुलिस ने दौलत सिंह व उनके साथियों को गिरफ्तार भी किया था।

अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज शीघ्र बनाने की मांग को लेकर दौलत सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी इसी दौरान वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया।

बेटी ने कहा पिता के सपनों को पूरा करूंगी

दौलत सिंह चौहान की सबसे छोटी बेटी नूपुर चौहान जो वर्तमान में लाँ की छात्रा है उसने अपने पिता द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति की कमान संभाल ली है उसका कहना है कि वह रेलवे ब्रिज बनाने के लिए आंदोलन को अब गति देकर पिता के सपनों को पूरा करने का प्रयास करूंगी। अंडर ब्रिज की मांग को लेकर रेल सुविधा संघर्ष समिति भी लंबे समय से संघर्ष करे रही है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी का कहना है कि जन हित में यह मांग जल्दी पूरी होनी चाहिए।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2WYIqnx