Top Story

Bhopal: ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर व लिफ्ट बंद, घुमावदार सब-वे निकाल रहे दम



Bhopal: अंतरराष्ट्रीय स्तर के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर और लिफ्ट बनकर तैयार हैं लेकिन इन्हें चालू नहीं किया जा रहा है। इस कारण्ा रोजाना पांच से आठ हजार यात्रियों को घुमावदार अंडरग्राउंड सब-वे से गुजरना पड़ रहा है। इससे जहां यात्रियों को पैदल ज्यादा चलना पड़ा है, वहीं रेलवे की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि लिफ्ट, ट्रेवलेटर और ऐस्केलेटर को लगाए छह माह हो चुका है। इनकी जांच हो चुकी है। ये चालू हालत में हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे चाहे तो इन्हें कभी भी तारीख में चालू किया जा सकता है। इससे यात्रियों को सहूलियतें होंगी। तब भी इन्हें बंद रखा गया है।

बीमार, वृद्ध और दिव्यांग यात्रियों को ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है

यात्रियों का दर्द है कि ये सब-वे घुमावदार हंै इसलिए स्टेशन के अंदर पहुंचने और बाहर निकलने में पूर्व की तुलना में अधिक समय लग रहा है। वृद्ध, दिव्यांग और मरीज परेशान हो रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि लोकार्पण के इंतजार में इन सुविधाओं को चालू नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आशिफ का कहना है कि लिफ्ट, ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर चालू करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम तो पहले ही तैयार कर चुके हैं। रेलवे जब कहेगा, तब चालू कर दिए जाएंगे।

दरअसल, स्टेशन को निजी जन भागीदारी से पुन: विकसित किया है। इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। नए स्वरूप में बनकर तैयार स्टेशन पर दो अंडरग्राउंड सब-वे बनाए गए हैं जो करीब डेढ़ साल से चालू हैं। ये अंडरग्राउंड सब-वे सभी प्लेटफार्मों से जुड़े हैं और घुमावदार हैं। इन्हीं से यात्री स्टेश्ान के भीतर प्रवेश करते हैं और ट्रेन से उतरने के बाद बाहर निकलते हैं, जबकि ये सब-वे केवल ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए हैं। स्टेश्ान में प्रवेश्ाित यात्रियों के लिफ्ट, ऐस्केलेटर, ट्रेवलेटर की सुविधा दी गई है। इनका उपयोग कर यात्री एयर कान्कोर पर पहुंचेंगे और ट्रेन का समय होते ही पुन: इनका उपयोग कर प्लेटफार्म पर उतर जाएंगे।


वर्जन

-यात्रियों की शिकायत है कि पूर्व की तुलना में हबीबगंज स्टेशन पर प्रवेश करना और बाहर निकलना पहले से मुश्किल हो गया है। अंडरग्राउंड सब-वे काफी घुमावदार है। लिफ्ट, ट्रेवलेटर, ऐस्केलेटर पूर्व में ही शुरू कर देने चाहिए थे, जो कि नहीं किए जा रहे हैं। मैं खुद स्टेशन से होकर आना-जाना करता हूं। सब-वे में चलने पर दम भर जाता है। रेलमंत्री को पत्र लिखकर सभी सुविधाओं को जल्द चालू कराने की मांग करूंगा।


- निरंजन वाधवानी, सदस्य मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, भोपाल

-हबीबगंज स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। लिफ्ट, ऐस्केलेटर, ट्रेवलेटर भी जल्द चालू कर दिए जाएंगे। दिव्यांग, वृद्ध और बीमार यात्रियों के लिए बैटरी चलित कार सेवा उपलब्ध है। निश्शुल्क व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3iKLsn6