Bhopal Sports News: तहसीलदार सोनकिया ने आल इंडिया सिविल सर्विसेज एथेलेटक्सि चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Bhopal Sports News: राजधानी के राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थ तहसीलदार विनोद सोनकिया ने आल इंडिया सिविल सर्विसेज एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2020-21 में प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने मप्र की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण महाराष्ट्र के प्रमोद टंडेल को व कांस्य पदक आंध्रप्रदेश के चेन्न केशव रेड्डी को मिला है। आल इंडिया सिविल सर्विसेज एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक कर्ण स्टेडियम करनाल में आयोजित हुई थी।
गांधी जयंती पर शनिवार को सफाई मित्र क्रिकेट लीग का होगा आयोजनभोपाल। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत महात्मा गांधी जयंती पर नगर पालिक निगम भोपाल एवं कोहेफिजा स्थित शहर के प्रथम इंडोर स्पोर्ट्स क्लब बेस्ट शाट्स द्वारा किक्रेट ली का आयोजन किया जाएगा। कोहेफिजा स्थित जिया हाउस सिमरा एस्टेट्स सूफिया मस्जिद के पास चिनार अपार्टमेंट के पीछे शनिवार शाम चार बजे सफाई मित्रों व अधिकारियों के मध्य 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
यह आयोजन स्वच्छता पर आधारित एवं जीरो वेस्ट रहेगा। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में संकल्प व समर्पण दो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के साथ अन्य अधिकारी व निगम के सीवेज शाखा से सफाई मित्रों को टीम में शामिल किया गया है। इस रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन स्चछता के प्रतीक के रूप में किया जा रहा है। जिसमें भोपाल शहर की स्वच्छता के लिए समर्पित निगम के स्वच्छता एंबेसडर व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहकर खिलाड़ियों व सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करेंगे।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3A32aUG