Bigg Boss 15 Day 4: प्रतीक सहजपाल की वजह से सभी कंटेस्टेंट को मिली सजा, राखी सावंत बनीं अफसाना खान
अफसाना में राखी का भूत
अफसाना खान, शमिता शेट्टी और अन्य लोग बैठकर बातें कर रहे होते हैं। तभी अफसाना खान, राखी सावंत मोड में आ जाती हैं। जैसे पिछले सीजन में राखी सावंत ने जूली का एक्टिंग किया था अफसाना उनकी नकल करती दिखती हैं। वह राकेश बापट का नाम लेकर शमिता को छेड़ती हैं और उन्हें किस करती है।
विश्वसुंट्री ने तेजस्वी से की बात
विश्वसुंट्री ने तेजस्वी से बात करने की इच्छा जताई। तेजस्वी मजेदार बातें करती दिखी हैं। वह कहती हैं कि उनके कपड़े और मेकअप नहीं है। जिसके बाद सभी को मेकअप और कपड़े दिए जाते हैं।
सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट
प्रतीक सहजपाल ने घर की प्रॉपर्टी तोड़ी थी। ‘बिग बॉस’ बताते हैं कि यह बहुत ही गलत था। प्रतीक सहजपाल के दंड स्वरूप सभी को नॉमिनेट कर दिया जाता है। जय भानुशाली कहते हैं वह वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं। वहीं उमर रियाज कहते हैं कि प्रतीक सहजपाल लूजर है। करण कुंद्रा ‘बिग बॉस’ के इस फैसले से खुश नहीं दिखते हैं उनका मानना था कि गलती किसी और ने की और उसका खामियाजा सब को भुगतना पड़ रहा है।
उमर रियाज प्रतीक से कहते हैं कि अगर उसे अपने किए पर वाकई अफसोस है तो उसे मैप जंगलवासियों को लौटा देना चाहिए।
शेर आया
अगले दिन सुबह ‘गली ब्वॉय’ का गाना ‘शेर आया’ बजता है। जंगलवासी उस पर डांस करते हैं।
प्रतीक को करण ने समझाया
जंगल में रहने की वजह से कंटेस्टेंट को उनकी पसंद का खाना भी नहीं मिल रहा। अफसाना खान इस पर गुस्सा भी जाहिर करती हैं और दूसरे कंटेस्टेंट के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं होने लगती है। उसी वक्त करण कुंद्रा, प्रतीक से कहते हैं कि ऐसी स्थिति में वह उसे ना उकसाए।
via IFTTT