'कोई भी कानून से ऊपर नहीं...', लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बोले BJP चीफ नड्डा

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लखीमपुर खीरी की घटना को दुखद बताया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसकी समुचित जांच होगी। दोषियों को सजा मिलेगी। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हिंसा की इस घटना को चुनावी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 'प्रोफेशनल और साइंटिफिक' जांच की जाएगी। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कारण है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नड्डा ने कहा कि हिंसा की घटना को चुनाव के नजरिए से नहीं, बल्कि मानवता के नजरिए से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'कानून अपना काम करेगा। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। एक एसआईटी का गठन किया गया है। सर्वश्रेष्ठ पेशेवर और वैज्ञानिक स्तर की जांच की जाएगी।
इसमें (घटना में) शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।' हिंसा में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की कथित संलिप्तता के सवाल पर नड्डा ने कहा कि न तो भाजपा और न ही उसकी सरकार ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन करती, जहां कानून हाथ में लिया जाए।
from https://ift.tt/3BoWPbO https://ift.tt/2EvLuLS