समीर वानखेड़े के बचाव में बोलीं वाइफ क्रांति- उनका दुश्मन भी नहीं बोल सकता ऐसा कुछ किया होगा

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) की जांच में जुटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) चौतरफा हमले में घिर गए हैं। एक के बाद एक लगाए जा रहे आरोपों के बीच अब समीर वानखेड़े के खिलाफ इंक्वायरी का भी आदेश दे दिया गया है। इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस क्रांति रेडकर () मजबूत ढाल बनकर खड़ी हैं और हर वार पर पलटवार कर रही हैं। क्रांति रेडकर ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पति समीर वानखेड़े पर लग रहे आरोपों पर करारा जवाब दिया है। क्रांति रेडकर का कहना है कि उनके पति समीर वानखेड़े सिर्फ अपने देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सिर्फ उनकी बेदाग छवि को खराब करने के लिए लगाए जा रहे हैं। समीर वानखेड़े के बचाव में उतरीं वाइफ हाल ही नवाब मलिक ने एक ट्वीट में समीर वानखेड़े से जुड़ी निजी जानकारी साझा की और उनके पिता का नाम 'दाऊद' बताया। समीर वानखेड़े ने जहां नवाब मलिक के सारे आरोपों को नकार दिया और कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, वहीं अब वाइफ क्रांति रेडकर ने भी इस मसले पर नाराजगी जाहिर की। 'सब फेक अकाउंट्स, हमें डराने की कोशिश' इस बारे में पूछे जाने पर क्रांति रेडकर ने कहा, 'आज जो कुछ हुआ, वह बहुत दुख देने वाला था। वो लोग इस हद तक गिर गए हैं। अगर उन्हें कुछ साबित ही करना है तो वह केस से संबंधित होना चाहिए न कि निजी जिंदगी से। उन्हें जो कुछ भी कहना है, कोर्ट में जाकर कहें। वहां आपकी बात सुनने और फैसला देने के लिए कानून व्यवस्था है। अगर कोई कुछ गलत कर रहा है तो कानून उसे जेल में भी भेज सकता है। लेकिन लोग यह सब सोशल मीडिया पर क्यों कर रहे हैं? ये कौन सी पीआर एजेंसी हैं? इन्हें किसने हायर किया है? वो लोग हमें लटका देने की बात कर रहे हैं। खुलेआम ट्रोल कर रहे हैं और जब आप उन लोगों को चेक करते हो तो पाते हो कि वो रियल फॉलोअर्स हैं ही नहीं। उनके जीरो फॉलोअर्स हैं और जीरो ट्वीट्स हैं। वो सारे फेक अकाउंट्स हैं। ये लोग हमें सिर्फ डराने की कोशिश कर रहे हैं।' 'मुझे समीर की सेहत की चिंता' क्रांति रेडकर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने लिए और पति समीर वानखेड़े के लिए डर लग रहा है तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ही स्ट्रॉन्ग हूं और समीर को भी हमेशा प्रोत्साहित करती हूं। वह मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। अगर इस वक्त मैं कमजोर पड़ गई तो वह टूट जाएंगे। मैं जितना स्ट्रॉन्ग बनी रहूंगी, उतना ज्यादा ही वह इस दुनिया से लड़ पाएंगे। एनसीबी हमें सुरक्षा दे रही है। मैं केंद्र और राज्य सरकार की शुक्रगुजार हूं कि हमें सिक्यॉरिटी दी है। लेकिन मुझे समीर की सेहत की चिंता हो रही है।' 'समीर का दुश्मन भी आके नहीं बोल सकता इसने ऐसा कुछ किया होगा' क्रांति ने आगे कहा, 'सोचिए पीवी सिंधू ओलंपिक खेलने जा रही हों और उन्हें अचानक ही बोल दिया जाए कि अब आप नहीं खेलेंगी। सोचिए कैसा लगेगा? बिल्कुल वैसा ही समीर के साथ हो रहा है। इस इंसान ने 15 सालों में जाकर यह इज्जत कमाई है और जल्द ही इस केस को खत्म भी करने वाले हैं। लेकिन उनके खिलाफ ऐसे आरोप लगाना और इस केस से हटवाना, यह बिल्कुल सही नहीं है। समीर की बेदाग छवि है। उनका दुश्मन भी आके नहीं बोल सकता है इसने ऐसा कुछ किया होगा। लेकिन इन लोगों ने तो हद ही पार कर दी है।' 'बॉलिवुड-मराठी इंडस्ट्री के लोग छिपकर कर रहे मेसेज' क्रांति रेडकर ने आगे बताया कि बॉलिवुड और मराठी इंडस्ट्री से लोग छिप-छिपकर उन्हें मेसेज कर रहे हैं कि 'हम तुम्हारे साथ खड़े हैं, स्ट्रॉन्ग रहना।' वह बोलीं, 'लेकिन वो सभी लोग बाहर या सोशल मीडिया पर आने में डर रहे रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर ऐसा किया तो फिर इंडस्ट्री में आगे काम नहीं मिलेगा। कौन लेगा पंगा मगरमच्छ से? वो डर भी है मन में।' क्रांति रेडकर ने आगे सोशल मीडिया पर वायरल होते समीर वानखेड़े के बर्थ सर्टिफिकेट पर भी रिऐक्ट किया और उसे फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने समीर को मेसेज देते हुए कहा कि वह स्ट्रॉन्ग रहें और लड़ते रहें। पूरा देश और उनका परिवार उनके साथ खड़ा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pzhLtu
via IFTTT