‘दाऊद इब्राहिम के प्रभाव में काम कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री’- आर्यन खान ड्रग्स केस में कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा आरोप

भोपाल : बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े () के बचाव में () आ गए हैं। वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ( ) ने कई आरोप लगाए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री दाऊद इब्राहिम () के प्रभाव में काम कर रहे हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि नवाब मलिक के आरोपों से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में ईमानदार अधिकारियों का काम करना मुश्किल है। दाऊद इब्राहिम भारत में नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र के मंत्रियों पर उसका प्रभाव साफ दिख रहा है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे हर दिन वानखेड़े के खिलाफ कोई न कोई आरोप लगा रहे हैं। मलिक ने मंगलवार को वानखेड़े के निकाहनामा और उनकी दो शादियों पर निशाना साधते हुए धर्म परिर्वतन को लेकर सवाल उठाए हैं। इससे पहले सोमवार को मलिक ने समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया था और दावा किया कि इसमें उनका नाम समीर वानखेड़े दाऊद लिखा हुआ है। इससे पहले रविवार को एनसीबी के पंच प्रभाकर सैल का एफिडेविट सामने आया, जिसमें उसने कहा कि उसने दूसरे पंच किरण गोसावी को यह कहते सुना है कि 25 करोड़ रुपये की डील में 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को भी देने हैं। तब मलिक ने कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर इस केस में एसआईटी बनाने की मांग करेंगे। वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए एनसीबी ने पांच सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम बुधवार को इस बारे में उनसे पूछताछ करेगी। इस बीच यह मामला राजनीति में उलझता जा रहा है। एक ओर महाराष्ट्र सरकार वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले सहित अन्य मामलों में आरोपों की बौछार कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी उनके बचाव में उतर आई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Zui65W
via IFTTT