हाई कोर्ट में वकीलों के चैंबर से फाइलें चोरी करते दो गिरफ्तार
इंदौर हाई कोर्ट में वकीलों के चैंबर से फाइल चोरी करते हुए दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। रविवार को वकील राहुल राठौर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित विक्की पुत्र वीरेंद्र खरे निवासी देवनगर और दिनेश पुत्र नेमीचंद निवासी हरिजन कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। राहुल ने बताया कि विक्की और दिनेश दोनों कोर्ट में साफ-सफाई का काम करते हैं। रविवार को दोनों रैक में रखी फाइलें चोरी करके ले जा रहे थे, पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद अन्य वकील भी इकट्ठे हो गए और दोनों को लेकर थाने पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कराया।
गमी में राजस्थान गए परिवार के घर में चोरी
इंदौर। राजनगर निवासी 48 वर्षीय हीरालाल पुत्र ठाकरू गुर्जर ने शनिवार को चंदन नगर थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया है। हीरालाल ने बताया कि 20 सितंबर को मां की मौत हो गई थी। वे परिवार सहित राजस्थान स्थित पुश्तैनी घर गए थे। इसी बीच बदमाशों ने घर का ताला तोड़ा और साढ़े तीन तोला सोने के जेवर और 25 हजार रुपये चुरा ले गया। 6 अक्टूबर को पड़ोसी का फोन आया कि घर के दरवाजे खुले हैं और ताला टूटा है।
वे दूसरे दिन वापस आए और पुलिस को शिकायत की। उधर, स्कीम 51 निवासी 50 वर्षीय कृष्णकुमार तिवारी ने एरोड्रम थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया है। कृष्णकुमार ने बताया कि वे त्रिलोकचंद जैन हायर सेकंडरी स्कूल में अकाउंटेंट हैं और पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका है। दोनों सुबह 9 बजे नौकरी के लिए निकल जाते हैं। शनिवार शाम घर लौटे तो चोरी हो चुकी थी। बदमाश दो लाख के सोने के जेवर व 80 हजार रुपये चुरा ले गए हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3lqlCGS