इमरान खान ने बॉलीवुड पार्टियों को लेकर किया था खुलासा, कहा- ‘नशे में हुकअप करते हैं, झगड़ते हैं और...’

पार्टियों का अनुभव
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ फेम एक्टर इमरान ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘बिल्कुल वैसा ही जैसा सभी पार्टियों मे होता है, लोग पीते हैं, डांस करते हैं, कोने में खड़े होते हैं और उन लोगों की बुराइयां करते हैं जिन्हें वो नापसंद करते हैं। शराब के नशे में वो हुकअप करते है, झगड़ते हैं और फिर बाथरूम जाते हैं, भले ही उन्हें ना जाना हो।‘
अजीब वाकया
अपने सबसे अजीब अनुभव के सवाल पर इमरान कहते हैं कि ‘एक बार बाथरूम में मेरे बगल में खड़े एक शख्स ने मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश की। जब मैंने उससे हाथ मिलाने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गया।‘
बड़े पर्दे से दूर
काम की बात करें तो इमरान खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था। पिछले दिनों इमरान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अनबन की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। दोनों कुछ समय से अलग रह रहे हैं हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा है। इमरान खान और अवंतिका ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी एक बेटी इमारा है।
via IFTTT