Top Story

लोडिंग रिक्शा को जगह देने की बात पर विवाद, महिला को पीटा



इंदौर। कुम्हार मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय नेहा खाटवा ने परदेशीपुरा थाने में शादाब, कादिर, शमशाद बी और रूबीना बी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया। नेहा ने बताया कि उसका मिट्टी की मूर्तियां व बर्तन बनाने का काम है। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे वह घर के सामने मूर्तियां और बर्तन सुखा रही थी। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाला शादाब अपना लोडिंग रिक्शा लेकर आया और जगह देने की बात पर विवाद करने लगा। इस दौरान उसके घर से कादिर कुरैशी, शमशाद बी कुरैशी व रूबीना बी कुरैशी आए और सभी ने उसकी पिटाई कर दी।

----------

होटल में रूम बुक करने के विवाद में मारपीट

इंदौर। होटल मून लाइट के कर्मचारी जय पुत्र दीपक यादव ने युवक-युवती और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित रोहन पुत्र मनोहर कौशल निवासी देवनगर और आरती कुशवाहा का होटल के कर्मचारी से रूम बुक करने को लेकर विवाद हो गया था। शनिवार को वे दोनों आरोपित अपने साथियों के साथ आए और होटल के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।


अभिलेख वितरण का राज्य स्तरीय आयोजन 6 को

इंदौर। प्रदेश में ग्रामीण आबादी का सर्वे कर ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को अभिलेखों का वितरण किया जाएगा।

 इसका लाइव प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन होगा। रविवार को राजस्व आयुक्त डा. संजय गोयल तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त बी ज्ञानेश्वर पाटिल ने सभी जिलों के अपर कलेक्टरों से चर्चा की। उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में स्वामित्व योजना के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2WzTkjo