इस बार तुम्हारे लिए करवा चौथ... प्रेमी को बुलाकर पति को किया खत्म, शव पर खाट रख पूरी रात सोई बसंती

ग्वालियर शहर में एक बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने अपने प्रेमी से वादा किया था कि इस बार वह अपने पति के लिए नहीं बल्कि प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। इस वादे को पूरा करने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति की लाश के ऊपर खाट बिछाकर बड़े मजे से सोती () भी रही। यह दिल दहला देने वाली घटना ग्वालियर के हरीसिंह का पुरा गांव की है। दरअसल, 6 सितंबर को हरसी बड़ी नहर में पुलिस को एक लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त परीक्षित रावत निवासी हरीसिंह का पुरा के रूप में हुई थी। लाश के शरीर पर चोट के निशान थे, जिसे देखकर पुलिस पहली ही नजर में समझ गई कि मामला हत्या का है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। इसके बाद जो कुछ सामने निकल कर आया, वह काफी हैरान कर देने वाला था। जांच करने के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक परीक्षित रावत की पत्नी बसंती के गांव के ही मनीष रावत से प्रेम संबंध है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस का माथा ठनका और पुलिस ने परीक्षित की पत्नी और मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। परीक्षित की पत्नी ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था, रोज नशे में धुत होकर आता था और बसंती के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट करता था। बसंती इस बात से काफी तंग आ चुकी थी। बसंती के प्रेम संबंध मनीष से थे। बसंती ने मनीष को बताया कि वह इस बार का करवा चौथ का व्रत अपने पति के लिए नहीं बल्कि अपने प्रेमी मनीष के लिए रखेगी। इसी वादे को पूरा करने के लिए बसंती ने अपने प्रेमी मनीष के साथ मिलकर अपनी पति की हत्या की पूरी योजना बना ली। 4 सितंबर को परीक्षित रावत रोज की तरह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने के बाद सो गया। प्रेमी को बुलाकर की हत्या बसंती ने अपने प्रेमी मनीष को बुला लिया। मनीष ने बसंती के साथ मिलकर परीक्षित की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मनीष मौके से चला गया। बेदर्द पत्नी ने अपने पति की लाश के ऊपर ही खाट बिछाई और रात भर मजे से सोती रही। दूसरा दिन भी गुजर का 5 तारीख की रात को मनीष फिर से बसंती के घर पहुंचा और लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन बसंती इस काम में मनीष का पूरा सहयोग नहीं कर सकी। इसके बाद मनीष ने अपने एक दोस्त रविंद्र को भी बुला लिया। रविंद्र के साथ मिलकर मनीष ने परीक्षित की लाश को मोटरसाइकिल पर रखकर 4 किलोमीटर दूर बड़ी नहर में फेंक दिया जिसे पुलिस ने 6 सितंबर को बरामद किया था। पुलिस ने मृतक परीक्षित रावत की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी बसंती, प्रेमी मनीष समेत रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3nmRMCQ
via IFTTT