आइएएस टापर जागृति अवस्थी इंदौर में बोली : महिलाओं और गरीबों के लिए काम करना लक्ष्य

इंदौर, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में देश में द्वितीय स्थान और महिला श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जाग्रती अवस्थी इंदौर आई। सांसद शंकर लालवानी ने जाग्रती का स्वागत कर सम्मानित किया। जाग्रति ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के अनुसार काम उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना है। गरीबों की आजीविकाओं को बढ़ावा देना भी मुख्य लक्ष्य रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं जो देश के सुदूर हिस्सों में कुशल और अकुशल दोनों तरह के श्रम क्षेत्रों में काम करती हैं उनके लिए काम करना है। पर्यावरण संबंधी चिंताओं, सामाजिक और आर्थिक उन्नति व डिजिटल माध्यमों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल कर अपने समुदाय के अंदर विश्वसनीयता, स्वतंत्रता और प्रतिस्पर्धा की तलाश को बढ़ावा देने का प्रयास के लिए काम करूंगी।
स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में सजी शाम
संस्था अखंड भारत द्वारा आजादी के अज्ञात नायकों को आदरांजलि अर्पित करने के लिए बड़ा गणपति स्थित हंसदास मठ में शनिवार की शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत को गुलामी के काले साये से मुक्त कराने एवं स्वतंत्रता का प्रकाश बिखेरने में अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित करने की पहल की गई ।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और समाजसेवी बाबूसिंह रघुवंशी ने विचार व्यक्त किए। संस्था के संरक्षक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष गंगा पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस दौरान पाण्डेय ने अज्ञात स्वातंत्र्य वीरों व उनके परिजनों को श्रीफल देकर अपनी आदरांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में इंदौर के जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।