Top Story

इंटीरियर डिजाइन कंपनी के मैनेजर पर दहेज प्रताड़ना का केस


इंदौर। विजयनगर थाना पुलिस ने स्कीम-54 निवासी सुजाता शर्मा की शिकायत पर उसके पति रोहन शर्मा और सास पद्मा शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि दहेज में एक करोड़ से ज्यादा लेने के बाद भी उससे रुपयों की मांग हो रही थी। पुलिस के मुताबिक सुजाता के पिता बीएसएनएल से उच्च पद से रिटायर हुए हैं। रोहन दिल्ली की इंटीरियर डिजाइन कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद है। 

पति व सास रुपयों की मांग कर परेशान करते रहते थे। वर्ष 2011 में पिता ने 70 लाख रुपये का बेंगलुरु में फ्लैट दिलवाया था। सास ने चरित्र शंका की और अपशब्दों का प्रयोग किया। वर्ष 2013 में पति कैनडा गया तो सुजाता से साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने 11 लाख रुपये भी मांगे। पीड़िता को गोल्ड लोन लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये देने पड़ गए। सुजाता और बच्चों से संपर्क खत्म करने पर पुलिस को शिकायत कर बुधवार को केस दर्ज करवाया।

 एरोड्रम इलाके में नगीन नगर निवासी मनीष पुत्र कमलेश पांडे ने फांसी लगाकर जान दे दी। छत्रीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, मनीष धार में एक कंपनी में काम करता था। उसके बेटे नगीन नगर में किराना दुकान चलाते हैं। वह मंगलवार को घर पर आया था। बुधवार सुबह वह फंदे पर लटका मिला। उधर, लसूड़िया इलाके में मंगलवार शाम एक अधेड़ ने घर के पास ही पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक, महालक्ष्मी नगर निवासी 55 वर्षीय मोती पुत्र चकरू काम से लौटा तो घर नहीं गया। उसने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगा ली। भतीजे राज ने बताया कि मोती मिस्त्री का काम करता था।


सूदखोर महिला करती थी परेशान

लाबरिया भेरू निवासी राहुल पटेल ने मंगलवार को जहर खाकर जान दे दी थी। छत्रीपुरा थाने के जांच अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि स्वजन ने सूदखोर भारती पर आरोप लगाए हैं। स्वजन का कहना है कि राहुल ने महिला से 50 हजार रुपये 20 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। महिला उसे परेशान कर रही थी।


 पंचकुइया के भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बहने वाले नाले से बुधवार सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव बहकर वहां पहुंचा था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मल्हारगंज थाना पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि नाले के पास रहने वाले एक परिवार ने बहते आ रहे शव को देखा, उसके बाद एक लकड़ी से उसे रोक लिया। पुलिस को शव की सूचना दी। शव कहां से बहकर आया और किसका है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। शरीर पर भी निशान हैं।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3lfyboc