Top Story

ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला के इस ट्वीट से मचा बवाल, ट्विटर पर फैंस ने कर दिया ट्रोल




नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं. फिलहाल ऋषभ पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. हालांकि दोनों ने खुलकर कभी भी अपने रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर भी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिसमें यह दावा किया गया था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

उर्वशी रौतेला के इस ट्वीट से मचा बवाल

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को ट्विटर पर बर्थडे विश करते हुए एक ट्वीट किया था. उर्वशी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऋषभ पंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. इन सबके बीच गौर करने वाली बात यह थी कि ऋषभ पंत का जन्मदिन 4 अक्टूबर को होता है, लेकिन उर्वशी ने गलती से उन्हें गलत दिन विश कर दिया. ऋषभ पंत ने 4 अक्टूबर को अपना 24वां जन्मदिन मनाया था. इस दिन उनको कई लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थी. उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को बर्थडे विश वो किया, किया 5 अक्टूबर को ठीक सुबह 12:55 बजे.


ट्विटर पर ट्रोल हो गईं उर्वशी रौतेला

ऋषभ पंत पर इस ट्वीट के बाद लोगों ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. साल 2019 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. लेकिन फिर खबरें आईं कि उर्वशी और ऋषभ पंत के रास्ते अलग हो गए और पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया.
from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/2Ymelyw