Top Story

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट हो गया है फेल? ये उपचार कर सकते हैं मदद


Fertility Treatment: किसी भी वजह से अगर फर्टिलिटी (Fertility)के इलाज में सफलता नहीं मिलती है. तो मन बहुत दुखी होता है. इस दौरान बुरा लगना स्वाभाविक है,  लेकिन कोई एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.आप चाहे तो वही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं.इसके अलावा आप चाहें तो जो बाकी प्रक्रियाएं हैं,उसमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही दोबारा प्रयास करने का आप का मन है या नहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, की किसी भी उपचार(Treatment) के साइड इफ़ेक्ट और उपचार की प्रक्रिया के बारे में पूरी पड़ताल ज़रूर कर लें.

 अगर आपका फर्टिलिटी का इलाज फेल हुआ है. तो हो सकता है आपको आईवीएफ की सलाह दी जाए. आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है जब फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉक होता है. इसके अलावा कई बार पुरुषों के इन्फर्टिलिटी में भी आईवीएफ की सलाह दी जाती है. इस दौरान फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं.

 

  • Home
  • »
  • News
  • »
  • lifestyle
  • »
  • फर्टिलिटी ट्रीटमेंट हो गया है फेल? ये उपचार कर सकते हैं मदद

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट हो गया है फेल? ये उपचार कर सकते हैं मदद

आईवीएफ कराने से पहले जानें ये बातें.

आईवीएफ कराने से पहले जानें ये बातें.

एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट (Pregnant)हो सकती हैं.

  • Share this:




Fertility Treatment: किसी भी वजह से अगर फर्टिलिटी (Fertility)के इलाज में सफलता नहीं मिलती है. तो मन बहुत दुखी होता है. इस दौरान बुरा लगना स्वाभाविक है,  लेकिन कोई एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.आप चाहे तो वही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं.इसके अलावा आप चाहें तो जो बाकी प्रक्रियाएं हैं,उसमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही दोबारा प्रयास करने का आप का मन है या नहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, की किसी भी उपचार(Treatment) के साइड इफ़ेक्ट और उपचार की प्रक्रिया के बारे में पूरी पड़ताल ज़रूर कर लें. 


यह भी पढ़ें:जान लें रिवर्स प्लैंक करने का सही तरीका, न करें ये गलतियां


आईवी एफ 


संबंधित खबरें

अगर आपका फर्टिलिटी का इलाज फेल हुआ है. तो हो सकता है आपको आईवीएफ की सलाह दी जाए. आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है जब फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉक होता है. इसके अलावा कई बार पुरुषों के इन्फर्टिलिटी में भी आईवीएफ की सलाह दी जाती है. इस दौरान फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं.


  • Home
  • »
  • News
  • »
  • lifestyle
  • »
  • फर्टिलिटी ट्रीटमेंट हो गया है फेल? ये उपचार कर सकते हैं मदद

फर्टिलिटी ट्रीटमेंट हो गया है फेल? ये उपचार कर सकते हैं मदद

आईवीएफ कराने से पहले जानें ये बातें.

आईवीएफ कराने से पहले जानें ये बातें.

एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट (Pregnant)हो सकती हैं.

  • Share this:




Fertility Treatment: किसी भी वजह से अगर फर्टिलिटी (Fertility)के इलाज में सफलता नहीं मिलती है. तो मन बहुत दुखी होता है. इस दौरान बुरा लगना स्वाभाविक है,  लेकिन कोई एक इलाज फेल होने के बावजूद बहुत सारे ऑप्शन आपके पास में है जिनके जरिए आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं.आप चाहे तो वही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं.इसके अलावा आप चाहें तो जो बाकी प्रक्रियाएं हैं,उसमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं. इसके साथ ही दोबारा प्रयास करने का आप का मन है या नहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, की किसी भी उपचार(Treatment) के साइड इफ़ेक्ट और उपचार की प्रक्रिया के बारे में पूरी पड़ताल ज़रूर कर लें. 


यह भी पढ़ें:जान लें रिवर्स प्लैंक करने का सही तरीका, न करें ये गलतियां


आईवी एफ 


संबंधित खबरें

अगर आपका फर्टिलिटी का इलाज फेल हुआ है. तो हो सकता है आपको आईवीएफ की सलाह दी जाए. आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है जब फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉक होता है. इसके अलावा कई बार पुरुषों के इन्फर्टिलिटी में भी आईवीएफ की सलाह दी जाती है. इस दौरान फर्टिलिटी को बढ़ाने के लिए दवाएं भी दी जाती हैं.



एग डोनर आईवीएफ


एग डोनर आईवीएफ की सलाह तब दी जाती है ,जब प्रीमेच्योर ओवेरियन फैलियर होता है. यह तब होता है जब लो ओवेरियन रिज़र्व की समस्या होती है.यह काफी महंगा उपचार है लेकिन इसके सफल होने की सम्भावना सबसे  ज्यादा होती है.


आई यू आई या आईवीएफ 


आईयूआई का प्रयास करीब 9 बार किया जा सकता है. कई लोग तीन बार के बाद में आईवीएफ की ओर  आकर्षित हो जाते हैं. माना जाता है आईयूआई से कहीं ज्यादा सफल आईवीएफ उपचार है. इसलिए लोग एक या दो  प्रयास के बाद में आईवीएफ ट्रीटमेंट लेना सही समझते हैं. इसके अलावा आईयूआई- आईवीएफ से कहीं सस्ता है, कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि किस तरह की दवाएं और इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है.


अगर बार-बार फर्टिलिटी ट्रीटमेंट सफल नहीं हो रहा है. ऐसे में डिप्रेशन यानी अवसाद होना आम बात है इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जांच ज़रूर कराएं और हमेशा सकारात्मक विचार लाएं .

 

from Latest News हेल्थ & फिटनेस News18 हिंदी https://ift.tt/3uT48pI
via IFTTT