तीन करोड़ का बंगला, एक करोड़ की लग्जरी कारें, नोटों की गड्डियां, करोड़पति अफसर की रईसी की चुनिंदा तस्वीरें देखिए

एमपी में एक करोड़पति अफसर के ठिकानों पर कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू टीम की गाड़ियों की लाइन लग गई। यह टीएंडसीपी का अफसर है। 50 हजार की सैलरी पर नौकरी करने वाले अफसर के पास 15 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

बंगला, फॉर्म हाउस, मल्टी में फ्लैट और मॉल में दुकानें... ये सब कुछ एमपी में 50 हजार की नौकरी करने वाले टीएंडसीपी अफसर के पास है। ये तो सिर्फ दिखने वाली संपत्ति है। ईओडब्ल्यू की छापेमारी के दौरान इंदौर में टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी के घर से 19 लाख रुपये नगद भी मिले हैं। यहीं नहीं इसकी रईसी देख अधिकारी हिल गए हैं। विजय दरयानी पर कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू अधिकारियों की बड़ी फौज पहुंची थी। इस दौरान गली में गाड़ियों की लाइन लग गई।
करोड़ों के मकान

टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी अथाह संपत्ति का मालिक है। उसके पास माउंटबर्ग टाउनशिप में लग्जरी फॉर्म हाउस है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है। इसके साथ ही आशीष नगर में एक बंगला है, जिसकी कीमत तीन करोड़ है। एक अपार्टमेंट दो फ्लैट हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है। इसने कुछ संपत्तियों को अपनी मां के नाम पर खरीदा है। साथ ही इसके पास चार करोड़ की जमीन भी है।
एक करोड़ की तीन लग्जरी कारें

वहीं, आज की तारीख में टीएंडसीपी अफसर विजय दरयानी की सैलरी 50 हजार रुपये है। मगर उसके पास एक करोड़ रुपये की तीन लग्जरी कारें हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इतने पैसे कहां से ला रहा था। विजय दरयानी की पोस्टिंग देवास में है। वह कंट्री एंड प्लानिंग का मानचित्रकार है। इसके पास शाजापुर का भी प्रभार है। इस दौरान काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।
रूफ गार्डन में 25 हजार का एक पौधा

भ्रष्टाचार के रुपयों से विजय दरयानी खूब रईसी करता था। उसके बंगले पर रूफ टॉप गार्डन है। गार्डन में लाखों रुपये के पौधे हैं। गार्डन में एक 25 हजार का बोनसाई पौधा भी है। रूफ गार्डन में मौजूद पौधों की जांच भी ईओडब्ल्यूकी टीम कर रही है। ईओडब्ल्यू केस दर्ज कर यह जांच कर रही है कि आखिर इतने रुपये उसके पास कहां से आए हैं।
19 लाख रुपये नगद

विजय दरयानी के घर से ईओडब्ल्यूटीम को 19 लाख रुपये नगद मिला है। ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। यह इंदौर में भी तैनात रहे हैं। इस दौरान मास्टर पालन में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली थी। इंदौर समेत इनके पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कुछ संपत्ति इनके भाई के नाम पर भी है।
लग्जरी सुविधाओं से लैस है बंगला

यहीं, विजय दरयानी अपने घर से ही ऑफिस चला रहा था। इंदौर और देवास स्थित घर से ईओडब्ल्यू की टीम को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो सरकारी हैं। साथ ही कुछ नए प्रोजेक्ट के मास्टर प्लान भी मिले हैं। इन सभी की जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान घर में लग्जरी आइटम्स मिले हैं। इसे देख ईओडब्ल्यू के अधिकारी हैरान थे। कुल 15 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा अभी तक हुआ है। वहीं, घर से मिले जूलरी की जांच अभी चल रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zZbQiI
via IFTTT