नुसरत जहां की तस्वीर से हो गया खुलासा, एक्ट्रेस ने यश दासगुप्ता संग कर ली शादी!
from Live Hindustan Rss feed
तस्वीर से खुलासा
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता हाल ही में पेरेंट्स बने हैं हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 10 अक्टूबर को यश का जन्मदिन था। इस मौके पर नुरजहां ने केक की तस्वीर पोस्ट की जिस पर Husband और Father लिखा था।
देर रात दिया ट्रीट
उन्होंने यश के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की है। दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए हैं। देर रात नुसरत ने यश को बर्थडे ट्रीट देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे।' आगे उन्होंने हार्ट का इमोटिकॉन बनाया।
हाल ही में बेटे को दिया जन्म
बता दें कि नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे ईशान को जन्म दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान नहीं किया था लेकिन बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद पता चला। नुसरत और निखिल की शादी 2019 में तुर्की में हुई थी। कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
via IFTTT