बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का ‘द लेडी किलर’ लुक देखकर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा, कुछ ऐसे किया रिएक्ट
from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/30jpscI
via IFTTT
अर्जुन की अपकमिंग लुक को मलाइका ने किया शेयर
‘द लेडी किलर’ से मलाइका ने अर्जुन का जो लुक दिखाया है, उसमें अर्जुन एकदम इंटेंस में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर अभिनेता की तस्वीर के साथ लिखा है, 'अविश्वास के चलते सांप अपनी पूंछ काट लेता है'। वहीं अर्जुन ने इससे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है...पेश है – द लेडीकिलर। इससे पहले भी मलाइका कई बार अर्जुन की फिल्म का प्रमोशन करते हुए पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने अर्जुन की फिल्म हालिया रिलीज हुई फिल्म पुलिस बूथ को प्रमोट करते हुए पोस्ट शेयर की थीं।
कुछ ऐसी होगी अर्जुन की आने वाली फिल्म
अर्जुन कपूर की आने वाली इस फिल्म को निर्देशक अजय बहल बना रहे हैं और इसे भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और किशन कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की शूटिंग और इसके रिलीज डेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं सामने आई है। अर्जुन के अनुसार, ये आने वाली फिल्म बेहद रोमांचकारी, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर है। रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म एक छोटे शहर केसानोवा की दिलचस्प कहानी को ट्रैक करेगी, जिसे एक बेहद खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाएगा।