Top Story

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दावा- राज्‍य में पर्याप्त बिजली



भोपाल  मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली है, पर असल में प्रदेश 292 मेगावाट बिजली ओवर ड्रा कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है और शेड्यूल (सेंट्रल से डिमांड) 6337 मेगावाट के बदले 6629 मेगावाट बिजली ली जा रही है। प्रदेश में सोमवार शाम 10824 मेगावाट बिजली की मांग थी, जो पूरी की गई है। चारों बिजली संयंत्रों से 2352 और जल विद्युत परियोजनाओं से 1531 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ है।

मालूम हो कि प्रदेश में पिछले 15 दिनों में बिजली की मांग बढ़ी है और दशहरा व दीपावली पर्व पर बिजली की मांग और बढ़ने की संभावना है। जबकि, कोयला कम आ रहा है। ऐसे में मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराना ऊर्जा विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मांग 15 दिनों से बढ़ी है और रोज 22 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली की पूर्ति की जा रही है

उनका यह भी कहना है कि कोयले की आपूर्ति खपत के अनुरूप है। भंडार से प्रतिदिन आपूर्ति के अतिरिक्त पांच हजार टन की भी खपत की जाती है तो यह आपूर्ति के लिए पर्याप्त होगी। प्रदेश में दो लाख 28 हजार टन कोयले का भंडार है। उन्होंने दावा किया कि रबी सीजन और त्योहारों में बिजली की कमी नहीं आने देंगे।

इकाई ने देर रात शुरू किया उत्पादन

बिरसिंहपुर पाली की एक इकाई ने सोमवार देर रात से उत्पादन शुरू कर दिया है। यह इकाई सोमवार शाम चार बजे बंद हो गई थी। यह 210 मेगावाट क्षमता की इकाई है

कोयले की आपूर्ति के प्रयास

मंत्री का कहना है कि कोयले की आपूर्ति के सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेल और सड़क मार्ग से 16 लाख टन अतिरिक्त कोयले की आपूर्ति की कोशिश है। एक माह से कोयले की आपूर्ति ऐसी ही है।

बिजली संयंत्र -- क्षमता -- उत्पादन (मेगावाट में)

सारणी -- 1330 -- 510

अमरकंटक चचाई -- 210 -- 213

बिरसिंहपुर पाली -- 1340 -- 458

सिंगाजी (प्रथम-द्वितीय इकाई) -- 2520 -- 1171

योग -- 5400 -- 2352

(नोट : जानकारी मंगलवार शाम 6:30 बजे की स्थिति में)

बिजली संयंत्रों में कोयले की स्थिति

बिजली संयंत्र -- उपलब्धता -- खपत -- आपूर्ति -- स्टाक (दिन)

अमरकंटक -- 24522 -- 3239 -- 1984 -- सात

सारणी -- 56127 -- 7890 -- 2453 -- तीन

बिरसिंहपुर पाली -- 79956 -- 9772 -- 14938 -- चार

सिंगाजी -- 72218 -- 19555 -- 15689 -- दो

योग -- 232823 -- 40456 -- 35064 -- 00


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3mPwKwd