ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बोलीं तापसी पन्नू, कहा- ‘इतने स्टारडम के बाद आपको पता होगा कि...’
प्रसिद्धि का निगेटिव साइड
तापसी का मानना है कि आप सेलिब्रिटी स्टेटस को एंजॉय करते हैं तो इसका एक निगेटिव साइड भी आता है। ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि ‘यह पब्लिक फिगर होने का एक हिस्सा है। और यह हर पब्लिक फिगर के परिवार के साथ भार की तरह होता है। आप इसे पसंद करें या नहीं। एक स्टार स्टेटस को एंजॉय करने के साथ इसका एक निगेटिव पहलू है। आप एक बड़े स्टार फैमिली से हैं तो इसके फायदों को एंजॉय करते हैं ना? तो इसका एक निगेटिव पक्ष भी हैं आखिर में इसका सामना आपको करना है।‘
स्टार परिवार से हैं तो होगा ही
तापसी कहती हैं कि ‘आप इस तरह की चीजों का सामना करने के लिए आधिकारिक तौर पर तैयार हैं, आपको पता है कि असल में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि इतने स्टारडम के बाद आपको अच्छे से पता है कि यह सब होगा। ये ऐसा नहीं है कि कहां से आया पता ही नहीं चला। मुझे यकीन है कि वे जानते हैं कि किस तरह की चीजें होने वाली हैं। इस तरह के स्टार स्टेटस के साथ व्यक्ति को अच्छे से पता होता है कि क्या हो सकता है।‘
लोगों का काम है कहना
आगे उन्होंने कहा कि ‘देश का जो कानून है, वे इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार हैं। लोग कुछ भी कहते रहते हैं आप जानते ही हैं। आज वे कुछ कह रहे हैं, कल कुछ और कहेंगे और परसों कुछ और कहेंगे। यह महत्वपूर्ण नहीं है। असल में कानूनी प्रक्रिया मायने रखता है बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता है।‘
बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल ले जाया गया।
from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3iMYtMS
via IFTTT