बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के विवादित बयान पर बढ़ा विवाद कहा - फादर और चादर से दूर रहो हिंदुओं

भोपाल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma Video Viral) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में रामेश्वर शर्मा ने हिंदुओं को नसीहत दी है कि वह फादर और चादर से दूर रहें। वीडियो सामने आने के बाद धार्मिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है। वहीं, बीजेपी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। दरअसल, वीडियो दो दिन पुराना है। भोपाल के एक इलाके में रामेश्वर शर्मा दशहरा उत्सव समिति को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया है।
रामेश्वर ने कहा कि फादर और चादर से दूर रहो। ये पीर वालों से दूर रहो। ये तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा उत्पन्न करते हैं। इन पीर वालों से कह दो कि यह जमीन में दफन करते हैं। हम दुनिया को चलाने वालों पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि ये फादर और चादर तुम्हें बर्बाद कर देंगे। विधायक ने यह भी कहा कि सुबह उठकर गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो। सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और जमीन को प्रणाम करें। धरती जमीन का टुकड़ा नहीं, यह साक्षात देवी है। हमें इनकी पूजा करनी चाहिए।
कांग्रेस ने साधा निशाना बीजेपी विधायक पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि यह माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। अल्पसंख्यकों के अपमान के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि वह भी ऐसा सोचते हैं क्या। वहीं, शर्मा के बयान पर कुछ धार्मिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BYeC9O
via IFTTT