Top Story

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत पर होगी सुनवाई, आज खत्म हो रही एनसीबी की कस्टडी








मुंबई में एक क्रूज पर ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। वह और दो अन्य लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में हैं। आज (7 अक्टूबर) उनकी कस्टडी खत्म हो रही है। ऐसे में आर्यन खान को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा। एनसीबी ने दो अक्टूबर की देर रात क्रूज पर छापेमारी की थी जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन समेत 3 लोगों को एनसीबी ने कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 


एनसीबी ने क्या कहा था

आर्यन खान के वकील फिर से जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। 4 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट में बताया कि आर्यन कोडवर्ड में व्हाट्सऐप चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है। कई चैट्स ये बताते हैं कि उनका डीलर्स के साथ कनेक्शन है। चैट से साफ है कि ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। कैश का ट्रांजैक्शन हुआ है और आरोपियों ने पेड्लर्स से बात करने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया है। इसलिए आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।'



आर्यन का पक्ष

दूसरी ओर आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, ‘उन्हें स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और वो एक दोस्त के साथ वहां गए थे। क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही किसी ऑर्गनाइजर को जानते हैं। जो पंचनामा तैयार किया गया है, उसमें मोबाइल के अलावा किसी तरह की बरामदगी नहीं दिखाई गई है। वह केवल अरबाज मर्चेंट को  जानते हैं,


 जिसके पास से 6 ग्राम चरस जब्त हुई है। जो बरामदगी दिखाई गई हैं, वे दूसरे आरोपियों से हुई हैं और उन्हें आर्यन जानते तक नहीं हैं। पूछताछ के दौरान उनके व्हाट्सऐप चैट्स डाउनलोड किए गए। अब यह दावा किया जा रहा है कि वह इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े हुए हैं। एजेंसी सिर्फ व्हाट्सऐप चैट के भरोसे रिमांड नहीं मांग सकती है।‘



from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3iG5ijj
via IFTTT