Top Story

नेहा धूपिया ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, अंगद बेदी और बेटी के साथ शेयर की तस्वीर


नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। अंगद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी थी। अब नेहा धूपिया ने अपने बेटे के साथ की एक तस्वीर साझा की है और बेटे का प्यारा सा मुखड़ा दिखाया है। नेहा ने बेटे को गोद में लिया हुआ है। अंगद उनके बगल में खड़े हैं। वहीं उनकी बेटी फोन में कुछ दिखा रही हैं। तस्वीर तब की है जब नेहा बच्चे को लेकर अस्पताल से घर पहुंची थीं। 


नेहा के पोस्ट पर अंगद का कमेंट

नेहा ने अपने पोस्ट में डॉक्टर्स का शुक्रिया किया है। उन्होंने कुछ डॉक्टर्स के साथ की तस्वीरें भी शेयर की है। नेहा ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिस पर अंगद बेदी ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा- ‘यह लंबा नोट अच्छा है लेकिन मुझे कौन थैंक्यू बोलेगा? मैं तुम्हें चार सालों से सुन रहा हूं।‘ 


पहली बार बेटे का चेहरा दिखाया

नेहा लिखती हैं, ‘पहली बार बच्चे को छूना... उसकी धड़कनों को सुनना, पहली आवाज जो हर बार मुझे दर्द में भी शांत कर देती थी।‘ आगे नेहा ने डॉक्टर्स के साथ, अस्पताल से बाहर निकलते और घर पहुंचने की तस्वीर शेयर की है। यह पहली बार है जब नेहा ने बच्चे का चेहरा दिखाया है। 


from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3aFN4u9
via IFTTT