पोस्टर, स्लोगन से दिया नशा न करने का संदेश, मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत जबलपुर में विविध आयोजन

जबलपुर, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की टू एमपी कन्या बटालियन के कैडेट्स ने मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां प्राचार्य डा. एएल महोबिया, डा. जया वाजपेयी, डा. आर के श्रीवास्तव, डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव, डा.प्रतीक्षा गौर, डा.सुमन प्रभाकर, डा. समृिद्ध परांजपे व सभी एनसीसी कैडेट्स ने नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण की।
इसके बाद मादक पदाथों के दुष्परिणाम विषय पर पोस्टर, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- आयुषी, िद्वतीय स्थान रीना कुमारी और तीसरा स्थान आकृति ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीना कुमारी, िद्वतीय जया और तीसरा स्थान अदिति तिवारी ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं के बाद नशामुक्ति जागरूकता रैली एनसीसी कैडेट्स ने निकाली। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होगर साईं मंदिर चौक, एनसीसी मुख्यालय से होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। इन सभी कार्यक्रमों को संपादित करने में डा. मनीष शर्मा, डा. जीआर के साहू का सहयोग रहा। ये सभी आयोजन माहविद्यालय के प्राचार्य डा. एएल महोबिया के संरक्षण व निर्देशन में हुआ।
https://ift.tt/3av5NrS https://ift.tt/3lXpVZ7